Uttarakhand Glacier Brust: Rishabh Pant to Sunder, Players expressed their concern | वनइंडिया हिंदी

2021-02-08 576

14 people were killed and 170 are still missing, after a glacier break at Joshimath in Uttarakhand's Chamoli district triggered massive flooding of the Alaknanda and Dhauliganga rivers on Sunday. Many villages were evacuated as floods swept away five bridges, damaged homes and the nearby NTPC power plant, and washed away a small hydro power project near Rishiganga, team India's cricketers also tweeted expressing concern over the incident.

उत्तराखंड के चमोली में रविवावर को रौठी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, इससे ऋषि गंगा नदी में विकराल बाढ़ आ गई और भारी तबाही मची।दसे की तस्वीरें दिल दहलाने वाली थी, जब ग्लेशियर का हिस्सा टूटकर गिरा उस एन मौके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें साफ देखा जा सकता है की कैसे मलबे के रास्ते में जो कुछ भी आया ताश के पत्तों की तरह बिखर गया, पूरे देश भर से इन भयानक तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही है, टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने भी इस घटना पर चिंता जताते हुए ट्विट किए।

#UttarakhandGlacierBrust #RishabhPant #SureshRaina